गुरुवार, 30 जुलाई 2020

इश्क़ में कुछ यूँ हो जाए

 ___________________
_________________
ऐ खुदा, इश्क़ में कुछ यूँ हो जाए
तूं जुदा हो जाए
और मेरी नींदें हराम हो तेरे हिज़र में
तेरी हालत हो चातक सी
ओर मेरी हालत परवाने सी हो जाए

(चातक- एक ऐसा पक्षी जो
बारिश की पहली बूंद
की इंतजार में तड़प कर
अपनी जान दे देता है)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें